Breaking

09 September 2023

कांग्रेसी कोई भी वेश बदलकर आए तो आपको बहकावें में नहीं आना - जयभान सिंह


  रतलाम/उज्जैन। मैं आप लोगों को सावधान करने आया हूं कि जिस तरह एक राक्षस रावण ने माता सीताजी को छला था, 2018 में ऐसे ही आप कांग्रेस के छलावे का शिकार हो गए थे। लेकिन इस बार कांग्रेसी कोई भी वेश बदलकर आए तो आपको बहकावें में नहीं आना है। केंद्र और प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने शनिवार को उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रतलाम और उज्जैन ग्रामीण में रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा रतलाम से प्रारम्भ हुई जो रतलाम ग्रामीण और उज्जैन जिले की बडनगर, घट्टिया और नागदा-खाचरोद विधानसभा के गांवों में पहुंची। रतलाम ग्रामीण में में श्री पवैया के साथ यात्रा के प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, सह प्रभारी डॉ. तेजबहादुर सिंह, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना और उज्जैन ग्रामीण में जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने जनता से आशीर्वाद मांगा।

बडोदिया में उमडा स्वागत के लिए महिलाओं का हुजूम, पार्टी नेता ने जताया आभार

रतलाम ग्रामीण के ग्राम बड़ोदिया पहुँचने पर जन आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीण महिलाओं ने  पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वरिष्ठ नेता श्री जयभान सिंह पवैया ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों की मौजूदगी यह दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी को मातृ शक्ति का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। 500 साल पहले एक आक्रांता बाबर आया और अयोध्या की भूमि को हमारे खून से लाल कर दिया था। आज भारत अपने पुराने वैभव को फिर से प्राप्त कर रहा है। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछा कि राम मंदिर कौन बनवा रहा ? सावन में बहनों को मिठाई लाने के पैसे किसने दिए ? उपस्थित जनता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने। 


No comments:

Post a Comment

Pages