Breaking

12 October 2023

पहली से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपए, नवमीं व दसवीं के बच्चों को 1000 रुपए एवं 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को 1500 रुपए देंगे: प्रियंका गांधी


भोपाल, । 
मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए अभा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जी ने हर हर नर्मदे, जय बड़ादेव जी, जय सेवा, जय जोहार का नारा बुलंद करते हुए कहा कि ये महाकौशल की धरती है, आदिवासी संस्कृति का आंगन है, इस धरती को मेरा बहुत बहुत प्रणाम। क्रांतिदूत शंकर शाह जी, श्री रघुनाथ शाह जी, श्री हृदय शाह जी, श्री दलपत शाह जी, टंट्या मामा जी, रानी दुर्गावती जी, रानी अहिल्याबाई जी, अवंतीबाई लोधी जी और रानी फूल कुंवर जी को मेरा नमन।    

प्रियंका गांधी जी ने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुये कहा कि ये ऐसी धरती है जहां इतने सारे वीर हैं, यह धरती आपकी संस्कृति की धरती है, कितनी सुंदर, प्राचीन और अनूठी संस्कृति है आपकी। उन्होंने कहा कि अभी इंदिरा जी का जिक्र यहां किया गया, मेरी दादी इंदिरा जी कहती थी कि प्रकृति से प्रेम, रक्षा और पूजा सीखने की  संस्कृति ही आदिवासी संस्कृति है, आप प्रकृति पर निर्भर हैं, मेहनत करते हैं और सादा जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैं गढ़ियाचौगान में गई थी, वहां आदिवासी आस्था के गौरव का केंद्र है, मुझे बताया गया कि आपकी पगड़ी आपके सम्मान से जुड़ी है। हम नेता आते है, आपसे वादे करते हैं, इसका मतलब हम आपके सामने अपनी पगड़ी रखते है। उन्होंने कहा कि नेताओं के वादों पर भरोसा होना चाहिए, आप इंदिरा जी को इंदिरा माता कहते हैं, मैं इंदिरा जी की पोती हूं इसलिए मेरी शक्ल उनसे मिलती है, इसलिए भी आपमें से कुछ लोग मुझे देखने आए हैं, लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है, इंदिरा जी ने आपके लिए काम किया, इसलिए आपको उनपर भरोसा था, इसलिए मेरी जिम्मेदारी आपसे सच की है।

 प्रियंका गांधी जी ने कहा कि इंदिरा जी ने आपको पट्टे दिलवाए, इसके पीछे उनकी भावना थी कि आपका अधिकार, आपकी शक्ति आपको मिले। सरकारों का काम है आपकी शक्ति और अधिकार आपको सौंपना। हमने आपको वन अधिकार कानून दिया, जल जंगल जमीन पर अधिकार दिया, मनरेगा से ग्रामीण रोजगार दिए जिससे पलायन रुका। बीजेपी ने ये अधिकार आपसे छीने, सरपंचों के अधिकार छीने, पट्टे-जमीनें आपसे छीन ली, वन अधिकार कानून खत्म किया, वहीं कमलनाथ जी ने आपको 15 महीने की सरकार में पट्टे दिए, लेकिन भाजपा ने वह काम बंद कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages