Breaking

21 October 2023

भाजपा की पांचवी सूची में 92 नाम, 29 विधायकों के टिकट काटे


भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवरों की 5वीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 92 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। हालांकि भाजपा अभी भी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई हैं। इसमें गुना और विदिशा सीट शामिल हैं। भाजपा द्वारा आज शनिवार को 92 उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद अब 227 सीटों पर मुकाबला लॉक हो गए हैं। बता दें कि अभी आमला सीट पर कांग्रेस पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर सकती है। जिसकी वजह से तीन सीटों पर मुकाबला फानइल नहीं हो पाया है।

इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय, गंजबासौदा विधायक लीना जैन और शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह का टिकट कटा। कुरवाई से विधायक हरिसिंह सप्रे दूसरी बार फिर प्रत्याशी बने। राजगढ़ दोनोंं सिटिंग विधायकों राज्यवर्धन सिंह, कुंवर कोठार के टिकट काट दिए गए हैं। इसके अलावा रीवा जिले के त्योंथर के वर्तमान विधायक श्याम लाल द्विवेदी काटकर भाजपा ने कांग्रेस से आए सिद्धार्थ तिवारी को मौका दिया है।

इस सूची की खास बातें
3 मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम सूची में नहीं। 6 मंत्रियों को टिकट दिया गया है।
यशोधरा चुनाव लड़ने से मना कर चुकी थीं। वहीं बिसेन अपनी बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे।
गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया।
12 महिलाओं को टिकट दिया है।
गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा।
बड़वाह से कांग्रेस के वर्तमान विधायक सचिन बिरला को टिकट, वे हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे।
जोबट में विधायक सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया।

बिसने की बेटी मैदान में

3 मंत्री समेत 29 विधायकों को टिकट नहीं मिला है। मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटा गया है, जबकि यशोधरा राजे सिंधिया ने पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट मिला है।

मंत्री ओपीएस को हराने वाले को टिकट

भिंड की मेहगांव सीट से मौजूदा विधायक और नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर ओपीएस भदौरिया ने बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को 25,814 वोटो से हराया था। बाद में ओपीएस भदौरिया सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

12 महिलाओं को मैदान में उतारा

भाजपा ने इस लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट दिया है। इसमें मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री माया सिंह और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस जैसे नाम शामिल हैं।

गुना और विदिशा सीट होल्ड पर

बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सिर्फ गुना और विदिशा होल्ड पर है। गुना से भाजपा के गोपीलाल जाटव विधायक हैं, वहीं विदिशा से कांग्रेस के शशांक भार्गव विधायक हैं।

 पूर्व मंत्री मलैया पर भरोसा

दमोह से एक बार फिर पूर्व मंत्री जयंत मलैया को टिकट दिया गया है। मलैया 2018 का चुनाव हार गए थे। यहां से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।


No comments:

Post a Comment

Pages