Breaking

24 October 2023

निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, आमला से हो सकतीं हैं कांग्रेस प्रत्याशी


भोपाल।। इस्तीफा मंजूर होने से पहले तक विवादों में रहीं मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का आखिरकार सरकार ने इस्तीफा मंजूर कर ही लिया। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि निशा बांगेर अब बैतूल की आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।

प्रदेश सरकार के इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निशा बांगरे के इस्तीफे पर फैसला लेने के आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद ही निशा बांगरे के कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने और चुनाव लड़ने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारे पर तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने को लेकर निशा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और स्वीकार नहीं होने पर आंदोलन तक कर दिया था। अब जबकि उनका इस्तीफा राज्य सरकार मंजूर कर चुकी है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि आमला विधानसभा सीट प्रत्याशी को बदल कर कांग्रेस निशा बांगरे को चुनाव मैदान में उतार सकती है। इससे पहले सोमवार देर रात मनोज मालवे को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Pages