, भोपाल। अभा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेटा डिसूजा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज मामा के राज में महिलाओं का जीवन बर्बाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज इसी सभागार में मैंने प्रदेश भर से आई महिला कांग्रेस की हमारी बहनों से विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक की और मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश में यदि सबसे ज्यादा किसी सरकार से कोई परेशान है तो वह कौन सा वर्ग है और उनका जवाब था महिलाएं।
सुश्री डिसूजा ने कहा कि सच्चाई यह है कुछ दिन पहले यहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जो अपने आप को यहां के मामा कहते हैं जब वह एक भाषण दे रहे थे तो उन्होंने उस भाषण में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई मामा मध्य प्रदेश को नहीं मिल सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं आपके माध्यम से यह कह रही हूं कि इस मामा ने सही बात की है, हां सच्चाई है कि शिवराज सिंह जैसे मामा और भाई किसी को नहीं मिल सकता, यह मध्य प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की आवाज है जब से भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में बनी है मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ जो उत्पीड़न हुआ है, रेप की घटनाएं हुई हैं, उसमें बेहताशा बढ़ोतरी हुई है, यह मैं नहीं कह रही हूं, यह कांग्रेस पार्टी नहीं कह रही है, यह देश की एजेंसी एनसीआरबी के आंकड़े कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रोज 18 बलात्कार हो रहे हैं, शिवराज ने घोषणा की थी कि कोई बलात्कारी प्रदेश में पकड़ा जाए तो उसे फांसी की सजा सुनाई जाएगी, मैं पूछना चाहती हूं कि रोज 18 बलात्कार मध्य प्रदेश में हो रहे हैं, कितनों को फांसी दी जा रही है। क्या यह सत्य कि यह महिलाओं को लुभाने के लिए एक जुमला था या आश्वासन था। महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर यह मामा एक अपवाद है।
उन्होंने कहा कि इतिहास याद रखेगा कि ऐसा कोई मामा पैदा ना हो जो मामा नाम को बदनाम करता हो। मैं कहना चाहती हूं कि जो घटनाएं घट रही हैं, क्या मां को याद करने से पहले वह अपने मामा को बुलाएगी, क्या आज मध्य प्रदेश की बहनें, महिलाएं ऐसी स्थिति में है कि वह अपने मामा को याद करेंगीं? मध्य प्रदेश इस हालत में है कि हर रोज जो बलात्कार होते हैं, इस प्रदेश में न बालिकाएं सुरक्षित हैं, न महिलाएं सुरक्षित हैं।
No comments:
Post a Comment