शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा अंतर्गत खनियाधाना क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सिंधिया ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि इन लोगों में सत्ता की इतनी भूख है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने की बात सार्वजनिक रूप में कह रहा है तो ऐसे में यह लोग अगर सत्ता में आ गए तो फिर ग़रीब जनता का क्या होगा।
सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी विधानसभा पिछोर विधानसभा में पहुंचे हैं यहां पर कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान एकजुट करने का प्रयास करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यकर्ताओं में जमकर स्वागत किया केंद्रीय मंत्री यहां लगभग 6 घंटे का समय बताने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment