Breaking

09 November 2023

424 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज


भोपाल - मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 424 पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह जानकारी प्रत्याशियों के शपथ पत्र में सामने आई है। 

इनमें कांग्रेस 117, निर्दलीय 110, भाजपा 61, आम आदमी पार्टी 22, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 21, बहुजन समाज पार्टी 19, समाजवादी पार्टी के 19 समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं। इनके विरुद्ध हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, प्रॉपर्टी विवाद, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। कई उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आरोप तय होने की जानकारी भी दी है। कुछ उम्मीदवारों के विरुद्ध कोर्ट में चालान भी पेश हो चुके हैं। करोड़पति प्रत्याशी से लेकर गरीब प्रत्याशी तक का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है। इसके अलावा पूर्व डीजीपी अरुण गुट्टू ने कहा कि कुछ रिफॉर्म करने के लिए चुनाव आयोग से सिफारिश की गई है। 


No comments:

Post a Comment

Pages