Breaking

08 November 2023

कांग्रेस ने राहुल गांधी को फ्री कर केदारनाथ भेज दिया


 भोपाल। कांग्रेस स्वंय में एक समस्या है। कांग्रेस समस्या है तो भाजपा समाधान। हम समस्याओं पर नहीं उसका समाधान निकालकर विकास की राह में आगे बढ़ते हैं। यही कारण है कि आज मध्यप्रदेश हो या उत्तरप्रदेश या देश के अन्य राज्य सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। यह बात उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पन्ना जिले के अजयगढ़ में भाजपा प्रत्याशी श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छे लोगों की सरकार बनती है तो अच्छा काम होता है और विकास ही विकास होता है। जब खराब सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार होता है लोगों पर अत्याचार होता है। कांग्रेस के पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है।


कांग्रेस मध्यप्रदेश को पहचान नहीं दिला पाई

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का मध्यप्रदेश में कई साल राज रहा,लेकिन मध्यप्रेदश को पहचान नहीं दिला पाई। भाजपा की सरकार ने बीस सालों में प्रदेश को अग्रणी राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। कांग्रेस के जमाने में किसी ने नहीं सोचा होगा कि पन्ना में भी मेडिकल कॉलेज होगा,लेकिन आज है। अगर जनप्रतिनिधी अच्छा होगा और सरकार अच्छे लोगों की होगी तो विकास को कोई नहीं रोक सकता। श्री योगी ने कहा कि लाडली बहना योजना ने नई लहर देश में पैदा कर दी है। पहले लोग बीमार होते थे तो सब कुछ बिक जाता था,लेकिन आज 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। 


राहुल गांधी को हार का अहसास हो गया

श्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि फाइनल मुकाबले से पहले सेमीफाइनल के चुनाव में राहुल गांधी को यह अहसास हो गया है कि कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है, इसलिए मैदान छोड़कर भाग गये हैं। श्री योगी ने कहा कि अच्छी बात है कि संकट के समय कांग्रेस के नेता केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। केदारनाथ, काशी विश्वनाथ की पूरी तस्वीर अब मोदी जी के राज में बदल चुकी है। डबल इंजन की सरकार ने इस काम को तेज गति से किया है।


हमारा और आपका रिश्ता करीब का

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों बुंदेलखंड आदि इलाका उत्तरप्रदेश से काफी करीब है। हमारा और आपका रिश्ता भी करीब है। चाहे रिश्तेदारी बात हो या स्वास्थ्य,रोजगार के लिए आना-जाना लगा रहता है। उत्तरप्रदेश में 6 सालों में हर क्षेत्र में विकास हुआ उसका लाभ यहां की जनता को भी होता है। 


गैस सिलेंडर के लिए लोगों को खाना पड़ता था डंडा

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देश में सालों तक राज करने के बाद शौचालय तक नहीं दे पाई, गैस कनेक्शन तक नहीं दे पाई। लोगों को रहने के लिए आवास तक नहीं दे पाई। कांग्रेस राज में तो त्योहारों के सीजन में सिलेंडर के लिए लोगों को पुलिस का डंडा तक खाना पड़ता था। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राज में जब चाहो सिलेंडर लिया जा सकता है।


11 नवंबर को दिया लगाकर कांग्रेस से मुक्ति पानी है

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उस दिन भगवान के सामने एक दिया जलाकर बस कांग्रेस से मुक्ति पाना है और भाजपा को चुनावों में प्रचंड बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है।


श्री योगी ने पृथ्वीपुर में भी जनसभा को किया संबोधित

श्री योगी आदित्यनाथ ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव और निवाडी से प्रत्याशी श्री अनिल जैन के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया। श्री योगी आदित्यनाथ योगी ने कहा कि आतंकवाद कांग्रेस की देन है। नक्सवाद और उग्रवाद कांग्रेस की देन रही है। कांग्रेस ने हमेशा विकास को रोकने का काम किया है। पिछली बार भी यहां से आपने कमल का निशान चुना था,इस बार भी कमल के निशान पर वोट करके प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है।


No comments:

Post a Comment

Pages