भोपाल। मध्यप्रदेश को कांग्रेस की सरकार ने बीमारू प्रदेश बना दिया है था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो विकास योजनाएं शुरू हुईं और मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। 15 महीने के लिए कांग्रेस नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने विकास कार्यों पर रोक लगाने के साथ गरीब कल्याण की योजनाएं बंद कीं। अगर धोखे से भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई तो लाड़ली बहना योजना को बंद कर देगी। यह बात केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने नर्मदापुरम् जिले के होशंगाबाद विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा के समर्थन में इटारसी में जनसभा का संबोधित करते हुए कही। श्रीमती ईरानी ने सोहागपुर से पार्टी प्रत्याशी श्री विजय पाल सिंह के समर्थन में बाबई में भी जनसभा को संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने ही विकास कार्य किए हैं। 2003 के पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी और प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल था। भाजपा की सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए। 2014 में केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से डबल इंजन की सरकार ने दोगुनी रफ्तार से मध्यप्रदेश का विकास किया है। 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद करने वाली कांग्रेस को जवाब दें।
No comments:
Post a Comment