Breaking

09 November 2023

रिवर्स गियर की एक्सपर्ट है कांग्रेस, विकास की गाड़ी को पीछे ले जाएगी


 छतरपुर/नीमच, 09/11/2023। आप लोग मुझे बताइए आप में से कितने लोगों को गाड़ी चलानी आती है? कार या जीप चलाना आती है? उसमें एक रिवर्स गियर होता है, जो गाड़ी पीछे ले जाता है? रिवर्स गियर की बात मैं क्यों कर रहा हूं? क्योंकि जिस तरह रिवर्स गियर चलने वाली गाड़ी को पीछे ले जाता है, वैसे ही यह कांग्रेस वाले रिवर्स गियर के एक्सपर्ट हैं। वह मध्यप्रदेश की विकास की गाड़ी पीछे ले जाएंगे। कांग्रेस सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है, उनकी हर योजना, हर पॉलिसी देश को पीछे ले जाने वाली होती है। कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जिससे देश आगे बढ़ रहा हो। इसलिए रिवर्स गियर लगाने वाली कांग्रेस से एमपी के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुरुवार को छतरपुर और नीमच में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कही। छतरपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। 

कांग्रेस को न विकास समझ में आया, न विरासत से लेना देना रहा

श्री मोदी जी ने कहा कि आज मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने के साथ-साथ आप का आभार व्यक्त करने भी आया हूं। आपने देखा देश में जी-20 का कितना बड़ा सम्मेलन हुआ। उसकी एक बहुत बड़ी बैठक खजुराहो में भी हुई थी। दुनिया के कई दिग्गजों ने उस बैठक में भाग लिया। लेकिन आप सभी के सहयोग के बिना इतने बड़े आयोजन का सफल होना संभव नहीं था। आज जब दुनिया में मुझे आपका गुणगान सुनने को मिलता है, तो मेरा सीना गर्व से भर जाता है। श्री मोदी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत की माटी का चंदन माथे पर लगा कर गर्व से भर जाते हैं। लेकिन कांग्रेस न तो इस मिट्टी की ताकत समझी और न ही देश की आन-बान-शान को बढ़ाने का काम किया। गुलामी की मानसिकता से भरी हुई कांग्रेस को न कभी देश का विकास समझ में आया और ही देश की विरासत से उसे कुछ लेना देना रहा। 

विदेशी दोस्तों को देश की गरीबी दिखाने ले जाते थे कांग्रेसी 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता था और दिल्ली में खत्म हो जाता था। दिल्ली के एक कमरे से ही योजनाएं घोषित हो जाती थी। जब कोई विदेशी नेता आते थे, तो दिल्ली में ही बड़े कार्यक्रम होते थे। अगर ये विदेशी दोस्त कभी दिल्ली से बाहर जाते थे, तो कांग्रेस के लोग उन्हें देश की गरीबी दिखाने ले जाते थे। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब एक टूरिज्म का माध्यम बन गया था। गरीब का उपहास हो, उसकी मजाक उड़ाना ही कांग्रेसियों का कारनामा हो गया था। श्री मोदी ने कहा कि जिन झुग्गियों में कांग्रेस के नेता फोटो खींच कर वापस लौट आते थे, आज मोदी उन झुग्गियों में रहने वाले गरीब भाई बहनों को पक्के घर दे रहा है। जिन कुपोषित बच्चों के साथ यह कांग्रेसी लोग फोटो खिंचवाते थे, आज उन बच्चों के पोषण की चिंता गरीब मां का यह बेटा नरेंद्र मोदी कर रहा है। जिन गरीबों के साथ बैठकर यह खाना खाते थे और वीडियो बनाते थे, फोटो सेशन करते थे और फिर दिल्ली जाकर भूल जाते थे, आज उन्हीं गरीबों को मोदी मुफ्त राशन दे रहा है।  


No comments:

Post a Comment

Pages