ग्वालियर। कांग्रेस यानी तीन सी, कट, कमीशन और करप्शन। कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है, वहां-वहां तीन सी यानी कट, कमीशन और करप्शन का दौर चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी 2003 के पहले यही दौर था। मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार बनी, तब भी योजनाओं में कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। वल्लभ भवन को भी दलाली का अड्डा बना लिया था। कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही संबल सहित करीब 51 सामाजिक व विकास योजनाओं को बंद कर दिया था। भितरवार के लोगों से मेरा खून, माटी, प्रगति और विकास का रिश्ता है। सन् 1984 में 13 साल के बालक के रूप् में मैं अपने पिताजी के लिए आशीर्वाद मांगने अपनी मां के साथ अंतरी आया था। अंतरी आकर मुझे अपना बपचन याद आता है। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा क्षेत्र के अंतरी गांव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने दतिया, भाण्डेर, सेवढ़ा, लहार, अटेर और मेहगांव विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया।
भितरवार में सभा को संबोधित करते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सन् 1984 में मैं 13 वर्ष के बालक के रूप में मैं अपने पिताजी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया था। तब से मैं अंतरी से जुड़ा हुआ हूं। जो प्यार, आशीर्वाद और समर्थन आप लोगों ने दिया है, उसके लिए मैं आपका जीवन भर ऋणी रहूंगा। उस समय मैं एक बीज के रूप था। आप लोगों ने खाद, पानी व छाया देकर बड़ा किया। आज जो हिम्मत और शक्ति इस बीज में है वो आपके लिए जीवन भर समर्पित है। भितरवार के लोगों से मेरा खून, माटी, प्रगति और विकास का रिश्ता है। इस क्षेत्र की जनता और मेरा खून एक ही है।
ककेटो और हरसी का बांध बनाया
श्री सिंधिया ने कहा कि माधव महाराज प्रथम ने इस क्षेत्र के सैकड़ों साल पहले यहां के किसानों के लिए ककेटो और हरसी का बांध का निर्माण कराया, जिसका मीठा पानी आज भी मेरे भितरवार के किसानों के खेत को सींच रहा व घरों में पहुंच रहा है।
2003 से पहले सड़कों में सिर्फ गड्ढे थे, भाजपा राज में चमचमाती सड़कें बनीं
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि 2003 से पहले सड़कों में सिर्फ गड्ढे थे, गाड़ी से चलने पर लोग सोचते थे की रीड की हड्डी बचेगी की नहीं। लेकिन 2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है तब से लगातार विकास हुआ। आज मध्यप्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से अधिक की चमचमाती सड़कें हैं। 2003 में किसानों का क्या हाल होता था। रात के 2 बजे बिजली मिलती थी, दिनभर बुआई और रात भर सिंचाई होती थी। आज उसी मध्यप्रदेश में 33 हज़ार मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
कमलनाथ ने ट्रांसफर उद्योग लगाया था
श्री सिंधिया ने कहा कि 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कोई कार्य नहीं किया, सिर्फ एक उद्योग लगाया था वह था ट्रांसफर का उद्योग। कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन कर्ज माफ नहीं किया। अगर मैंने सरकार न बदली होती तो क्या किसानों का 2300 करोड़ का क़र्ज़ा का ब्याज माफ़ होता ? अगर सरकार ना बदली होती तो 12000 जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से दे रही हैं वो नहीं मिलती।
लाड़ली बहना से मिलकर भावुक हुए सिंधिया
भितरवार में सभा के दौरान एक लाड़ली से मिलकर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया भावुक ओ गए। सभा के अंत में मंच से उतरकर केंद्रीय मंत्री जनता से संवाद कर रहे थे, तभी वहां मौजूद कन्हैयाबाई ने से पूछा लाड़ली बहना के पेसे मिल रहे हैं या नहीं। कन्हैया बाई ने श्री सिंधिया को लिपटकर रोने लगीं, सिंधिया जी भी भावुक हो गए। कन्हैया बाई ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत उसे 1250 रूपए मिल रहे हैं, जिससे उसके पांच बच्चों की परवरिश में बहुत मदद मिल रही है।
No comments:
Post a Comment