Breaking

07 November 2023

प्रह्लाद पटेल के वाहन से हादसा,, एक की मौत, दो गंभीर


छिंदवाड़ा।  छिंदवाड़ा से रोड शो के बाद नरसिंहपुर लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के वाहन ने एक दोपहिया सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और बाइक में सवार तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 


केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल मंगलवार को छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में प्रचार करने के लिए छिंदवाड़ा दौरे पर थे। यहां दोपहर साढ़े तीन बजे दादा जी धूनी वाले के मंदिर के पास रैली के समापन के बाद प्रह्लाद पटेल उसी जगह से नरसिंहपुर के लिए निकल गए। इसी दौरान सिंगोड़ी के पास उनकी तेज रफ्तार कार सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई। इस बाइक में मोहगांव निवासी एक शिक्षक निरंजन चनद्रवंशी स्कूल छूटने के बाद तीन बच्चों को लेकर जा रहे थे। हादसे के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां शिक्षक को मृत घोषित कर दिया गया है। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू हो गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages