27 July 2024

demo-image

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीति आयोग की शासी परिषद की 9वीं बैठक में हुए शामिल

%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0%E0%A4%95

 दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित नीति आयोग की  शासी परिषद की 9वीं बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, पदेन और आमंत्रित सदस्य केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा सदस्य भी उपस्थित थे।

शासी परिषद की इस वर्ष की बैठक की थीम थी ‘विकसित भारत@2047’ जिसमें वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्यों की भूमिका और योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत को वर्ष 2047 तक $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ‘टीम इंडिया’ के रूप में सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जाने की रूपरेखा तैयार करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।


No comments:

Post a Comment

Pages

undefined