तीन महीने पहले रीवा के जवा में एक 9 वर्षीय बच्ची की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया है,,,बच्ची की हत्या उसी के बड़े भाई और मां ने किया था जिसकी जानकारी घर में मौजुद दो और बच्चियों को भी थी लेकिन मां और बहनों ने इकलौते भाई को बचाने हत्या की घटना को एक राज बना दिया । हत्यारा भाई मोबाइल में पॉर्न वीडियो देखने के बाद घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है,,, एसपी विवेक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24.04.2024 को जवा के एक गांव में बच्ची की हत्या होने की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो बच्ची का शव घर के अंदर ही पड़ा था और घर में उपस्थित उसकी मां और दो बहनों सहित भाई को घटना की कोइ जानकारी नहीं थी,,, पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष जुटाए और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवा दिया,,, पीएम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद गला दबाकर कर हत्या करने की बात सामने आई,,, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए एस आई टी टीम का गठन कर पूरे घटना क्रम की जाँच में लगा दिया,,, पुलिस ने इस दौरान आधा सैकड़ा लोगो से पुछताछ की साइंटिफिक जांच और साईबर की भी मदद ली,,, घटना के बाद से ही पुलिस का घर वालो पर संदेह था लेकिन कोइ ठोस सबूत न होने के चलते पुलिस अपनी जांच को चुपचाप जारी रखा,,, पुलिस ने बताया की हत्या घर के अंदर हुई थी जहां न तो बाहर से कोई आया और न ही कोई अन्दर से बाहर गया,, लोगों की पुछताछ और अन्य तरह के साक्ष्य मिलने के बाद जब घर वालो से कड़ाई से पुछताछ की गई तो उन्होंने पूरी घटना को कबूल लिया,,, पुलिस ने बताया कि घर के एक लौते बेटे ने ही अपनी बहन का रेप कर उसकी हत्या की थी,,, भाई ने मोबाईल में पॉर्न वीडियो देखने के बाद घटना को अंजाम दिया था,,, मृतक बहन ,,भाई के साथ ही आंगन में सो रही थी तभी रात को भाई ने उसका मुंह दबा कर दुष्कर्म किया ।जिसके बाद बहन ने पिता को घटना की जानकारी देने की बात कहीं थी जिससे डर कर उसने हत्या का प्रायस किया और इस दौरान उसने स्वयं मां को घटना कि जानकारी दी जिस पर मां ने बच्ची की चल रही सांसों को बेटे के साथ मिलकर रोक दिया और गला दबाकर हत्या कर दी,,, इस पूरे घटना की साक्षी उसकी दोनों बहने बनी जिन्होने इस पूरी घटना को छिपाने में उनका साथ दिया ।साथ ही शव का स्थान भी बदल दिया और सुबह गांव वालो को किसी कीड़े के काटने से मौत की कहानी सुना दी।
27 July 2024
Home
पोर्न की लत में बहन से रेप कर मार डाला
पोर्न की लत में बहन से रेप कर मार डाला
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About ranga-billa.com
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment