Breaking

27 July 2024

नवजात बच्चे को अस्पताल में छोड़कर गायब हुए मां-बाप


 अंबेडकरनगर। मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद की है जहां पर तीन से चार दिन के नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कर मां-बाप गायब हो गए 

दरअसल जन्म के समय नवजात शिशु के अंदर गंदा पानी जाने की वजह से स्वास्थ्य खराब हो गया और सांस तेज हो गई जिसको लेकर नवजात के पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया नवजात शिशु की हालत बिगड़ते देख  डॉक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी लेकिन पिता ने बच्चे को भर्ती कर खुद गायब हो गए अब ऐसे में दिन प्रतिदिन नवजात शिशु का हालत बिगड़ रहा है और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाना है अब ऐसे में बिना मां बाप की मौजूदगी में कैसे बच्चे को रेफर किया जाए यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ रहे मां-बाप उल्टा डॉक्टर को ही धमकी दे रहे हैं कि अगर बच्चे को कुछ हो गया तो देख और दिखा लेने की बात कह रहे हैं


No comments:

Post a Comment

Pages