भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान है लगातार पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक बीएस यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के 16 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है अगले दो दिनों तक इसी तरह बारिश की संभावना है राजधानी भोपाल की बात करें तो भोपाल में भी अगले दो से तीन दिन तक ऐसे मौसम रहने की संभावना है इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है भोपाल में दो दिन में तेज बारिश हो रही है। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है। लगातार बारिश होने की वजह से दिन-रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। वहीं, रात में पारा 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment