परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप
जिसके बाद में संयुक्त कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दे कि बैतूल बाजार निवासी पूनम पवार को बीती रात प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर पूनम की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी और पूनम ने बेटी को जन्म दिया था। लेकिन प्रसव के कुछ ही देर बाद में पूनम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद पूनम को एक इंजेक्शन लगाया गया था। उसके कुछ ही देर बाद में पूनम की मौत हो गई,परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन की वजह से प्रसूता की मौत हुई है। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। जिला अस्पताल में बीते कुछ महीनो में प्रसुताओं की मौत के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन इन मामलों में कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई है अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
No comments:
Post a Comment