टिहरी। प्रदेश के कई क्षेत्रो में हो रहीं लगातर बारिश का कहर अब लोगों की जान पर भी भारी पड़ने लगा है I बारिश के कहर का ताजा मामला टिहरी में आज एक मकान पर मलबा आने की घटना का सामने आया है I
दरअसल जनपद टिहरी के थाना घनसाली से SDRF टीम को बूढ़ा केदार के सामने एक मकान पर मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना होने की जैसे ही सूचना प्राप्त हुई...तो तत्काल SDRF टीम ने घनसाली से कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग शुरू की। SDRF और जिला पुलिस ने गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी 40 वर्षीय एक महिला सरिता देवी और उसकी 15
साल की बेटी अंकिता का शव रिकवर कर लिया है। ये घटना बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित तोली गांव में एक मकान पर मलबा आने से घटित हुई, SDRF टीम ने रेस्क्यू कर दोनों के शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मलबे में दबने की इस घटना में दो मौत होने के कारण अब एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने भारी बारिश के लिहाज से SDRF टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दे दिए है।
No comments:
Post a Comment